जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 मार्च को एक आतंकी को ओवरग्राउंड वर्कर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है। इस आतंकी पर शोपियां में एक सीआरपीएफ के जवान की हत्या करने का आरोप है।
दरअसल, शोपियां में सीआरपीएफ का एक जवान छुट्टी पर अपने घर आया था। 12 मार्च को एक आतंकी ने गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया था। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। इस हमले के आतंकी को पकड़ने वाले के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। 13 मार्च को पुलिस ने आतंकी सहित एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
ये भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर! जानिए, आपके शहर में क्या है भाव
पुलिस ने की पुष्टि
इस संबंध में कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को मारने वाले आतंकी को पुलिस ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आतंकी के कब्जे से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान को गोली मारने में शामिल एक अन्य ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आतंकी ने बताया कि उसने इस वारदात को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।