जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां 5 जनवरी की सुबह से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी और दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं। पाकिस्तानी आतंकी भी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था।
कश्मीर पुलसि के आईजी विजय कुमार ने उनके मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार तथा गोला-बारुद बरामद किए गए हैं।
इस तरह मारे गए आतंकी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 5 जनवरी को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने चांदगाम गांव में आतंकियों को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मार गिराए गए। फिलहाल उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश जारी है।