जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। यहां मुठभेड़ में अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर के संबंधी को मार गिराया गया है। वह लेथपुरा पुलवामा हमले का षड्यंत्रकारी था।
सुरक्षा बलों को गुप्त श्रोतों से जानकारी मिली थी कि पुलवामा के सुदूर क्षेत्र में कुछ आतंकी मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने खोजबीन अभियान शुरू किया था। इसके बाद नागबेरन-तारसर के जंगलों में चल रही इस कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका मुंहतोड़ उत्तर सुरक्षा बलों ने दिया। जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं।
एक की हुई पहचान
दचिगम जंगल के नामिबियन मरसर क्षेत्र में मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है। उसका नाम मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान था। वह अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर का संबंधी था। उसकी भूमिका कई आतंकी गतिविधियों में थी। लंबी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबद्ध था।
मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू पुलवामा के लेथपुरा आतंकी हमले में भी था। वह फिदायीन आदिल डार के साथ था, उसके साथ एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
पंजाब में भी दो ढेर
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भी दो संदिग्धों को ढेर किया है। ये दोनों फिरोजपुर सीमा पर भारत में प्रवेश कर रहे थे। शुक्रवार रात 8.48 बजे अमरकोट में सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को संदेहास्पद गतिवधियां दिखीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने चेतावनी जारी की। परंतु, सुरक्षा बलों की बात न मानते हुए भारत में प्रवेश कर रहे लोगों पर फायरिंग करनी पड़ी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।