बांदीपोरा जिले से 21 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि बरामद ग्रेनेड हमले की साजिश का हिस्सा हो सकता है। पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बांदीपोरा के जलवान नर्सरी क्षेत्र में आतंकी गतिविधि देखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना की 14 आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान लश्कर के एक स्थानीय आतंकी बांदीपोरा के योजना निवासी शाहिद हुसैन भट पुत्र जीएच हसन भट को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह स्थानीय स्तर पर आतंकी संगठन से प्रशिक्षित था।
लश्कर से संपर्क में था आतंकी
पूछताछ में उसके खुलासे पर दो ग्रेनेड बरामद हुए जो उसने वार्ड नंबर 4 बांदीपोरा में धान के खेतों में छिपाकर रखे गए थे। गिरफ्तार आतंकी शाहिद हुसैन पाक अधिकृत कश्मीर में बैठे लश्कर आतंकी के संपर्क में था और उसे बांदीपोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का काम दिया गया था। बांदीपोरा में युवाओं को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती करने के लिए का काम भी सीमा पार उसके आकाओं द्वारा दिया गया था। इस संबंध में थाना बांदीपोरा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।