भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत होने वाली अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित लड़के-लड़कियों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता 17 मार्च को सुबह 10 बजे से 31 मार्च को शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
विंग कमांडर आशीष दुबे ने बताया भारतीय वायु सेना में चयन निष्पक्ष और पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर होता है। इसलिए ऐसे सभी व्यक्तियों से बचना चाहिए, जो एजेंट के रूप में भर्ती या चयन की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। विंग कमांडर ने बताया कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे तथा इच्छुक आवेदनकर्ता 31 मार्च को शाम 5 बजे तक ही पंजीकरण करवा सकते हैं। आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच होना अनिवार्य है और ऑनलाइन परीक्षा 20 मई तक ली जाएगी।
Join Our WhatsApp Community