भारतीय सुरक्षा बलों को अपने नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का बेसब्री से प्रतीक्षा है। जनरल रावत के निधन के एक महीने बाद भी केंद्र सरकार नए सीडीएस को लेकर निर्णय नहीं ले पाई है। हालांकि इस तलाश में सरकार सेना में भर्ती करती रहती है। केंद्र ने पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को थल सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने जनरल पांडे को इस पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1 फरवरी से जनरल पांडे लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह लेंगे। जनरल मोहंती 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे?
-जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (द बॉम्बे सैपर्स) में नियुक्त किया गया था। वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं। उन्होंने आर्मी वार कॉलेज महू और दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) में हायर कमांड कोर्स में दाखिला लिया था। अपनी 37 वर्षों की सेवा के दौरान, पांडे ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।
-जनरल पांडे ने 1 जून को पूर्वी सेना कमान के नए कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) के रूप में पदभार संभाला। उनको चीन के साथ लगी नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया गया था। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे पूर्वी कमान के प्रमुख बनने से पहले अंडमान- निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में हिंदू प्रताड़ना की यह खबर हिला देगी आपको
Join Our WhatsApp Community