कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर क्रिसमस और 31 दिसंबर के मौके पर नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार मुंबई महानगरपालिका कर रही है। हालांकि राज्य सरकार द्वरा मनपा के इस प्रस्ताव को रद्द किए जाने की बात कही जा रही है। बीएमसी आयुक्त इकबालसिंह चहल ने इस बारे में कहा है कि 20 दिसंबर के बाद परिस्थिति को देखते हुए इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
रिस्क नहीं लेना चाहती बीएमसी
पिछले कुछ महीनों से मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी कम हो गया है। लेकिन महानगरपालिका दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती। इसलिए वह हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। इसके मद्देनजर पब के साथ ही नाइट क्लब में भी आधी रात के बाद अगर कोई पार्टी करते नजर आता है तो उसके खिलाफ मनपा ने कड़े कदम उठाते हुए नाईट कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया था। कहा जा रहा है कि बीएमसी के इस निर्णय को राज्य सरकार ने लागू करने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः क्यों बन सकते हैं यूपीए के अध्यक्ष पवार?
20 दिसंबर के बाद लिया जाएगा निर्णय
पब और नाइट क्लब में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। इस वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव रखा था। अब मनपा आयुक्त चहल ने 20 दिसंबर के बाद हालात देखकर इस बारे मे निर्णय लेने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर पब और नाइट क्लब में नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लागू करने पर विचार करेगी।