Madhya Pradesh: शिवपुरी में वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

43

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) के पास 06 फरवरी (गुरुवार) को एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान (twin-seater Mirage 2000 fighter aircraft)  दुर्घटनाग्रस्त (fighter aircraft crashes) हो गया, जबकि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार दोपहर करीब 2:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

यह भी पढ़ें- Karnataka government: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की दरें को कर्नाटक सरकार ने ‘इतने’ गुना बढ़ाया, जानें क्या है नया रेट

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल 
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तत्काल एक टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी है। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha: कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर को हराने की रची थी साजिश, जानें PM मोदी ने क्यों कहा

घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े
धुआं उठते ही गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल पायलट की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह किसी से फोन पर बात करता नजर आ रहा है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.