जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कमर भले ही टूट गई है, लेकिन अभी भी आतंकवादी वहां लोगों में दहशत फैलाने की साजिश रचने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके सबूत बीच-बीच में मिलते रहते हैं। इसी कड़ी में 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस को अवंतीपुर में संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बहुत बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में एके AK- 47 के 26 आरडीएक्स के साथ ही अन्य खतरनाक हथियार भी बरामद किए गए हैं। ये खतरनाक हथियार एक सुरंग में छिपाए गए थे।
Based on @JmuKmrPolice inputs, a hideout was busted today in Awantipora in a joint search operation.
Following recoveries were made.
– 26 rds of AK- 47
– Other provisions
The hideout was covered with the lid from top & a tunnel of about 6ft leading to a shelter. #Kashmir@adgpi pic.twitter.com/VM2AMFr6R1— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 10, 2021
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : इतना गिर गया आतंक!
पुलिस का मानना है कि इस सुरंग को शेल्टर की तरह इस्तेमाल किया जाता था। अधिकारी के मुताबिक इस सुरंग में कम से 6-7 लोग रह सकते हैं। सुरंग की तीन दीवारें मिट्टी की है, जबकि एक दीवार सीमेंट की है।
Join Our WhatsApp Community