उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) नगर निकाय चुनाव के बाद यूपी में आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के पहले तबादले (Transferred) की सूची 19 मई की देर रात जारी हुई है। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था और अपराध प्रशांत कुमार का कद बढ़ाते हुए उन्हें स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पास ईओडब्ल्यू का भी अतिरिक्त प्रभार पहले से ही है।
शासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक, डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है। इससे पहले उनके एसआईटी का चार्ज था। स्पेशल डीजी प्रशिक्षण तनूजा श्रीवास्तव को डीजी रूल्स एंड मैनुअल के साथ विशेष जांच शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात डॉ. संजय एम. तरडे को डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद टेलीकॉम शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं, कच्चा तेल हुआ महंगा
इसके अलावा एडीजी रैंक के अफसरों के तबादलों में प्रतीक्षारत चल रहे दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन के पद पर नई तैनाती मिली है। सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम के पद से मुक्त करते हुए उन्हें प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया है। एडीजी नीरा रावत की एडीजी प्रशासन, एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को स्टेट एसआईटी भेजा गया है। जय नरायन सिंह को मुरादाबाद डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात किया गया।
एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसके भगत से रेलवे का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उनके पास भवन और कल्याण का प्रभार है। एडीजी अमित चंद्रा को मुरादाबाद में एडीजी पीटीसी के पद से स्थानांतरण करते हए डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
आठ पुलिस अधीक्षकों को तैनाती
पुलिस उप सेना नायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से सर्वानंद सिंह यादव से उप निदेशक, यातायात उप्र, रमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस अधीक्षक एसओ टु एडीजी मेरठ जोन से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, राजेश कुमार यादव उप सेना नायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर से पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम थाना, बबिता साहू को पुलिस अधीक्षक दक्षिणांचल आगरा से पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय, लाल साहब यादव को उप सेना नायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस अधीक्षक, अर्थिक अपराध अनुसंधान, ओम प्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक एसओ टू एडीजी बरेली जोन सेना नायक एसएसएफ, महात्मा प्रसाद,पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन से पुलिस अधीक्षक एससीआरबी और डॉ. भीम प्रिय अशोक को पुलिस अधीक्षक, खाद्य प्रकोष्ठ उप्र भेजा गया है।
देखें यही वीडियो- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, DRG के 11 जवान हुतात्मा