जनरल उपेंद्र द्विवेदी सेना की उत्तरी कमान के नए जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट होंगे। वे उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाइके जोशी का स्थान लेंगे।
मौजूदा आर्मी कमांडर जोशी का उत्तरी कमान के जीओसी इन सी का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी एक फरवरी से सेना की उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर का पद संभाल लेंगे। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है। उनके अनुभव और वरिष्ठता को देखते हुए उनकी इस पद पर नियुक्ति की गई है।
कौन हैं नए जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट?
मौजूदा समय में जनरल द्विवेदी सेना मुख्यालय में सेना के उप प्रमुख के तौर पर तैनात हैं। सेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की पश्चिमी कमान की नौ कोर के जीओसी के अहम पद भी रह चुके हैं।