नई दिल्ली में दो-दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन -2023 (National Security Strategy Conference-2023) के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कटिंग एज (cutting edge) स्तर के पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे जाँच में वैज्ञानिक उपकरणों (scientific instruments) का उपयोग बढ़ाएँ। शाह ने ने राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन में जिलास्तरीय पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया।
मादक पदार्थों (narcotics) की तस्करी (smuggling) से निपटने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए गृह मंत्री ने देश तथा नागरिकों से संबंधित अन्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों से भी निपटने का आश्वासन दिया। इस क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होने सभी राज्यों और एजेंसियों से आग्रह किया कि वे ड्रग डीलरों और नेटवर्कों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखें।
सम्मेलन के पहले दिन, राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इनमें भारत में Terror & Narco-Financing संबंधी रुझान, जांच में Forensic का उपयोग, सामाजिक चुनौतियाँ, Nuclear व Radiological आपात स्थिति के लिए तैयारियां तथा Cyber Security Framework जैसे विषय शामिल हैं। 25 अगस्त को सम्मेलन के समापन सत्र को भी शाह संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें – जादवपुर रैगिंग प्रकरण:इसरो देगा तकनीकी सहायता जिससे छात्रों के साथ ना हो ज़्यादती
Join Our WhatsApp Community