तीसरी नजर पर तिरछी नजर!

156

भारत के लिए परेशानी बोने के लिए पाकिस्तान तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहता है, लेकिन हर बार अपनी करतूत का खमियाजा उसे ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षों से वह ड्रोन की मदद से भारत मेंं आतंक फैलाने की साजिश रचने में जुटा है लेकिन भारत की तिरछी नजर की सतर्कता के कारण इसमें उसे सफलता नहीं मिल रही है। ताजा घटना 21 नवंबर की है, जब पाकिस्तान की ओर से उड़ते हुए दो ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की तिरछी नजर उन पर पड़ ही गई।

पाक की नापाक साजिश फिर नाकाम
21 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीओपी चौक फकीरा के पास हवा में एक ड्रोन को हवा में उड़ान भरते देखा गया। यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब रहा। दूसरा ड्रोन भी सांबा सेक्टर में उड़ता देखा गया, जिस पर जवानों ने गोलियां बरसा कर उसे क्षत्तिग्रस्त कर दिया।

ये भी पढ़ेंः अब ‘राज’ युद्ध कोर्ट में!

सुरक्षा बलों की सतर्क नजरों से बचना है नामुमकिन
सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी की वजह से पाकिस्तान के मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि एलओसी पर वह बड़े पैमाने पर घुसपैठ की साजिश कर रहा है लेकिन हमारे सतर्क जवान उन्हें मार गिरा रहे हैं। इसलिए पाकिस्तानी फौज और आईएसआई इन दिनों ड्रोन की मदद ले रहे हैं। लेकिन यहां भी उसे मात खानी पड़ रही है और भारतीय सुरक्षा के सामने उनकी नापाक साजिश सफल नहीं हो पा रही है।

काफी समय से पाक कर रहा है ड्रोन का इस्तेमाल
पाक की ड्रोन से साजिश रचने की कोशिश कोई नई बात नहीं है। वह आतंकियों को हथियार और दूसरे सामान पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल पहले से करते आ रहा है।

ये रहे सबूत

  • 21 सितंबर को जम्मू से 35 किमी. दूर अखनूर बॉर्डर के पास निवाला खड़ा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार बरामद किए थे। बरामद हथियारों में एके 47, अशॉल्ट राइफल्स, 90 राउंड जिंदा कारतूस, एके 7.62एमएम एम्यूनेशन और 01X स्टार शमिल थे। ये सभी हथियार ड्रोन से गिराए गए थे
  • 10 जनववरी को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ड्रोन साजिश का खुलासा किया था। इस घटना में ड्रोन से गिराए गए नशीले पदार्थ और आतंकियों को भेजे गए कारतूस जब्त किए गए थे
  • 25 दिसंबर 2019 को पंजाब पुलिस को दो पाकिस्तानी ड्रोन्स के अमृतसर में दुर्घटनाग्र्स होने की जानकारी मिली थी। बाद में जांच-पड़ताल में क्षत्तिग्रस्त ड्रोन के कुछ भाग बरामद किए गए थे।

साजिश में चीन भी शामिल
ड्रोन से हथियार भेजे जाने में चीन का भी बढ़ा हाथ है। 24 सितंबर को जम्मू से दक्षिण कश्मीर जा रही एक बोलेरो गाड़ी से सुरक्षाबलों ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से चीनी नोरिकों क्यबीजेड-95 राइफल और गोला-बारुद बरामद हुए थे। जांच-पड़ताल में पता चला था कि इन हथियारों को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने जम्मू से सांबा सेक्टर में गिराया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.