बीएसएफ ने अटारी बार्डर (Attari border) में भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के खेत में 25 सितंबर की रात पाकिस्तान का एक ड्रोन बरामद किया है। इसके बाद 26 सितंबर को अमृतसर में होने वाली नार्थ जोन कांउसिल की बैठक (North Zone Council meeting) के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बैठक में उत्तरी भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री भाग ले रहे हैं।
बीएसएफ (B S f) ने सुबह जानकारी दी इस ड्रोन ने रात को अमृतसर क्षेत्र में घुसपैठ की। इससे हेरोइन की खेप भेजी गई थी। मगर यह सरहद पर ही क्रैश होकर गांव धनोए खुर्द के खेतों में गिर गया। गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने इसे जब्त कर लिया। इसे अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
जम्मू में एसआईए ने पूर्व आतंकी सहयोगी के घर की छापेमारी
जम्मू के बाहरी इलाके में विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने 26 सितंबर को एक पूर्व आतंकी सहयोगी के घर पर छापेमारी की।
एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवादरोधी शाखा ने सुबह सुंजवान के पीर बाग इलाके में मोहम्मद इकबाल के घर की तलाशी ली, जहां जांच के लिए एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से रियासी जिले की माहौर तहसील के खोर गांव का रहने वाला इकबाल एक पूर्व आतंकी सहयोगी था। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी इस संदेह पर की गई है कि उसके अभी भी आतंकवादियों के साथ संबंध हैं। समाचार लिखे जाने तक टीम की छापेमारी जारी थी।
यह भी पढ़ें – Rozgar Mela: प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, दी ये सीख
Join Our WhatsApp Community