पाकिस्तान ने एक बार फिर से पंजाब में ड्रोन भेजकर अशांति फैलाने का प्रयास किया है। 4 मई की रात ड्रोन घुसपैठ की दो घटनाएं सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार 4 मई की रात तरनतारन जिले के भिखीविंड इलाके में बीओपी पीर बाबा खालड़ा के निकट बुर्जी नंबर 136/2 के निकट पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन घुसा। यह ड्रोन करीब नौ मिनट तक भारतीय सीमा में घूमता रहा। जिसे देखकर बीएसएफ के जवानों ने 14 राउंड फायर किए। उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया।
इसी दौरान सीमावर्ती गांव डल में ड्रोन घुसपैठ की सूचना मिली। बीएसएफ के जवानों ने यहां भी ड्रोन को घेर लिया और आठ राउंड फायर कर ड्रोन को भगाया।
डल गांव में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है, जब ड्रोन की घुसपैठ हुई है। बीएसएफ ने इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के खेतों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ।
Join Our WhatsApp Community