चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। विमान ईरान की राजधानी तेहरान से चीन जा रहा था। यह विमान लगभग 45 मिनट तक दिल्ली और जयपुर के एयरस्पेस में मंडराता रहा। लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिलने पर वह करीब ढाई घंटे तक आसमान में उड़ान भरता रहा।
फ्लाइट नंबर आईआपएन081 में बम रखे जाने की सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना सक्रिय हो गई। इस बारे में 9 बजकर 20 मिनट पर फोन आया। वायुसेना के पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट उसका पीछा किया। फिलहाल फ्लाइट को डायवर्ट किए जाने की जानकारी मिली है। जयपुर और दिल्ली में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई। लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर फ्लाइट को डायवर्ट करने की जानकारी मिल रही है।
सुरक्षा एजेंसियों की चीन की ओर जाने वाले एयरस्पेस पर कड़ी नजर
मिली जानकारी के अनुसार एयरक्रॉफ्ट में बम की सूचना दिल्ली एटीएस को दी गई और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी गई। इसके बाद सुखोई विमानों ने उसका पीछा किया। हालांकि बाद मे उसे चीन की ओर जाने की अनुमति दे दी गई। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां चीन की ओर जाने वाले एयरस्पेस पर नजर रखे हुए है। भारतीय वायुसेने ने हवाई स्टेशनों ओर विमानन इकाइयों को अल्रट पर रखा गया है।