जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के तीन मददगारों (ओवरग्राउड वर्करों) को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस की सूचना के आधार पर सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की 182 के जवानों के साथ मिलकर पुलवामा में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन मददगार (ओवरग्राउड वर्करों) को गिरफ्तार किया।
ओवरग्राउड वर्करों की पहचान आमिर नजीर हजर पुत्र नजीर अहमद हजार निवासी वागम, सुहैल अहमद भट पुत्र रशीद भट और नासिर हुसैन पुत्र बशीर अहमद निवासी चिनार बाग के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों ओवरग्राउड वर्कर आतंकी आरिफ हजार के लिए काम करते थे। सुरक्षाबलों को तीनों के कब्जे से एक ग्रेनेड, एके47 के 13 राउंड और 4 अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सुरक्षाबलों ने इन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Join Our WhatsApp Community