बारामूला जिले के जुहामा इलाके से सुरक्षाबलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, 07 राउंड और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए है।
पुलिस और सेना की 52 आरआर के जवानों ने जुहामा इलाके में मंगलवार को नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जवान इलाके में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे। सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात व्यक्ति को संदिग्ध घूमते हुए देखा जो नाका पार्टी देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तानी हनी ट्रैप: इंजीनियर ने बेच दी उन मिसाइलों की जानकारी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांदीपोरा जिले के कठपोरा हाजिन निवासी शाहिद अहमद पारे के रूप में की गई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह बारामूला शहर और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से हथियार और गोला-बारूद अपने साथ लेकर घूम रहा था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Join Our WhatsApp Community