जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। इस इलाके में दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि बाकी भागने में सफल हो गए।
ऐसे किया गया ढेर
पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के जम्मू-कश्मीर के शोपियां के रावलपोरा में छिपे होने की जानकारी गोपनीय सूत्रों से मिली थी। उसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों से घिरा पाकर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद बचाव मे सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। उसके ठिकाने से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
Jammu and Kashmir: One terrorist killed in Rawalpora area of Shopian, in an encounter with security forces that began yesterday. The joint operation is underway.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/OjsIxKamNw
— ANI (@ANI) March 14, 2021
ये भी पढ़ेंः 42 को आतंकवादी संगठन घोषित कर केंद्र ने किया प्रतिबंधित!
केंद्र शासित प्रदेश में 200 आतंकवादी सक्रिय
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि इस केंद्र शासित प्रदेश में 200 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं, जबकि करीब 300 आतंकी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर घुसपैठ के लिए तैयार हैं। सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश लगातार जारी है और आतंकियों की घुसपैठ भी उसी का एक हिस्सा है। लेकिन हम उसके मंसूबो को असफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
जम्मू में पुलिस हेड क्वार्टर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान डीजीपी ने कहा था कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आतंवाद में कमी
पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति और उठाए गए कठोर कदम तथा सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के साथ ही आधुनिक हथियार तथा तकनीक के इस्तेमाल की वजह से देश में आतंकवाद पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है। इसके बावजूद खतरा हमेशा बना रहता है क्योंकि मौका पाते ही आतंकवादी अपने नापाक इरादे को अंजाम देने की साजिश रच डालते हैं।
Join Our WhatsApp Community