कुलगाम जिले के अहवटु इलाके में 27 सितंबर की रात को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, आठ की मौत, 25 घायल
इस तरह ठोके गए आतंकी
कुलगाम जिले के अहवटु इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराया। इसके बाद मंगलवार देररात जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का दूसरा आतंकी भी ढेर हो गया। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को 439 फील्ड अस्पताल, अवंतीपोरा ले जाया गया। वहां पर जवान का उपचार जारी है। अब यह मुठभेड़ समाप्त हो गई है।