शोपियां मुठभेड़: सुरक्षाबलों के डर से जान बचाकर भागे आतंकी, इस बात का भी मिला लाभ

जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, मौके पर छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

115

शोपियां जिले के रेबन चित्रगाम इलाके में देर रात आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकियों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई की देर रात रेबन चित्रगाम इलाके में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया।

मौत को सामने देख भागे आतंकी
जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, मौके पर छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। रात होने के चलते सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया। जैसे ही सुबह हुई तो सुरक्षाबलों ने वहां तलाशी ली, जहां से आतंकी गोलीबारी कर रहे थे लेकिन सुरक्षाबलों को मौके पर कोई आतंकी नहीं मिला।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी! जानिये, कहां कैसा है हाल

अंधेरे का लाभ उठाकर फरार
माना जा रहा है कि आतंकी अंधेरे तथा इलाके में घरों के साथ जुड़े होने का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। आतंकियों की धरपकड़ के लिए फिलहाल सुरक्षाबलों ने अभियान जारी रखा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.