SPG महानिदेशक की मृत्यु, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की थी जिम्मेदारी

एसपीजी को देश की सबसे अतिदक्षता और अति आधुनिक सुरक्षा यंत्रों से लैस सुरक्षा कवच माना जाता है। इसमें देश के सर्वोत्कृष्ट अधिकारियों को चयनित किया जाता है।

423

प्रधानमंत्री की सुरक्षा (Prime Minister Security) करनेवाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के मुखिया अरुण कुमार सिन्हा (Arun Kumar Sinha) का निधन हो गया है। वे 61 वर्ष के थे और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे। अरुण कुमार सिन्हा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

सन 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) अरुण कुमार सिन्हा का करियर बहुत उच्च कोटि का रहा है। एसपीजी की जिम्मेदारी संभालने के पहले वे केरल (Kerala) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्पेशल सर्विसेज एंड ट्राफिक) के पद पर थे। एसपीजी प्रमुख (SPG Head) का पद 15 महीनों तक रिक्त था, जिसके बाद अरुण कुमार सिन्हा को केरल से एसपीजी में लाया गया था। मई 31 को अरुण कुमार सेवा मुक्त हो गए थे, जिसके बाद अपोइन्टमेन्ट कमिटी ने कार्यकाल को बढ़ा दिया था। अपोइन्टमेंट कमिटी के प्रमुख प्रधानमंत्री स्वत: होते हैं।

ये भी पढ़ें – UNSC: आतंकी साथ पर खरी खरी बात, भारत ने चीन पाकिस्तान को वैश्विक पटल पर घेरा

एसपीजी के गठन का इतिहास
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का गठन वर्ष 1985 में किया गया था। इसका एकमात्र लक्ष्य प्रधानमंत्री और उनके परिजनों को अति दक्षता के साथ सुरक्षा प्रदान करना है। इसके लिए सैन्य बलों से स्पेशल कमांडो का चयन किया जाता है। इसकी आवश्यकता तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद महसूस हुई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.