जगदलपुर: सीआरपीएफ कैंप पर तूफान का कहर, कई जवान घायल

जगदलपुर में तेज हवा के कारण सीआरपीएफ बटालियन कैंप के कई बैरकों की टीन की छतें उड़ गईं।

250
Photo : ANI

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) में सीआरपीएफ (CRPF) का एक कैंप तेज हवाओं का शिकार हो गया, जिससे कैंप के कई बैरकों (Barracks) की छतें उड़ गईं और 10 जवान घायल (Injured) हो गए। इस घटना पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विशाल वैभव (Deputy Commandant Vishal Vaibhav) का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, ‘इस घटना में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन अभी नहीं किया गया है, लेकिन करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और 10 जवान घायल हुए हैं।’ जवानों का इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। जैसा कि अनुमान था, जगदलपुर में तेज बारिश और वज्रपात हुआ। इसी दौरान जवानों के कैंप की छत ढह गई और 10 जवान घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- कॉर्डेलिया ड्रग केस: समीर वानखेड़े से पूछताछ कर रही सीबीआई

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों का इलाज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट रहने को कहा है। छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.