कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में 13 मार्च को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी की पहचान कुलगाम जिले के सुहैल गुलजार के रूप में हुई है। सुहैल कुलगाम के तुरीगाम गांव का रहने वाला है और हाल ही में लश्कर में शामिल हुआ था।
कश्मीर घाटी के पुलवामा, बड़गाम और गांदरबल जिले में 12 मार्च की देर रात से 13 मार्च सुबह तक चली मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए, जबकि इस दौरान एक आतंकी जीवित पकड़ा गया था। पुलवामा के चेवाकलां इलाके में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कमाल भाई था, जबकि अभी दूसरे आतंकी की शिनाख्त की जा रही है।
#GanderbalEncounterUpdate: 01 #terrorist of proscribed terror outfit LeT killed. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/K9PkodBFvx
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 12, 2022
एक की हुई पहचान
उधर, हंदवाड़ा के नेचामा में तथा गांदरबल के सेरच इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का एक-एक आतंकी मारा गया। हंदवाड़ा में मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम जिले के सुहैल गुलजार के रूप में हुई है, जबकि गांदरबल में मारे गए आतंकी की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने बीती रात कश्मीर घाटी में चार से पांच स्थानों पर आतंकरोधी अभियान चलाए थे। उसी दौरान इन तीन स्थानों पर मुठभेड़ शुरू हुई थी, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया है।