छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीणों से लूटपाट कर उनकी हत्या में शामिल पांच नक्सली मिलिशिया सदस्य माड़वी सोना, माड़वी पाण्डू, डीएकेएमएस सदस्य बारसे गंगा, आरपीसी अध्यक्ष मड़कम हिड़मा, मिलिशिया सदस्य पोडियम हिड़मा सभी का निवासी कन्हाईगुड़ा थाना कोंटा जिला-सुकमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों को सुकमा न्यायालय के सीजेएम के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।
अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के एक दिन पूर्व ग्राम बटेर निवासी माड़वी देवा उम्र 32 वर्ष की नक्सलियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोपितों के त्वरित गिरफ्तारी और पतासाजी करने के लिए थाना कोंटा, एर्राबोर पुलिस सीआरपीएफ 217 की संयुक्त बल ग्राम कंहाईगुड़ा, बटेर व आसपास क्षेत्रों में रवाना हुई थी। इसी अभियान के दौरान ग्राम कंहाईगुड़ा जंगल से दबिश देकर 21 फरवरी को पांच नक्सली आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
कांकेर : नक्सली मुठभेड़ मामले में 35 नक्सलियों के विरुद्ध अपराध दर्ज
जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोसरोंडा कैम्प के पास जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों तरफ से भारी भरकम हथियारों का उपयोग करते हुए गोलियां दागी गईं। इस मुठभेड़ में जवान सुरक्षित लौट आए। वहीं कुछ नक्सलियों के मारे जाने या उनके घायल होने का दावा पुलिस कर रही है। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 6 नामजद समेत 35 नक्सलियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
घात लगाकर बैठे थे नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी की रात करीब 12:30 से 01 बजे के बीच कोसरोंडा के कैम्प से लगे हुए रेखाभाट के जंगल पहाड़ी में डीआरजी व एसएसबी कैम्प के जवान नक्सल गस्त सर्चिंग व एम्बुसिंग की कार्रवाई पर निकले थे। उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सली की जवानों से मुठभेड़ हो गई, जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्यवाही में कुछ नक्सली भाग खड़े हुए, इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के मामले में 35 नक्सलियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया है।