सुरक्षा बलों ने 4 मई को राजौरी जिले के बुद्दल इलाके से एक संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। सेना का बम निरोधक दस्ता संदिग्ध पदार्थ की जांच कर रहा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोटरंका-बुद्दल मार्ग पर बुद्दल के ट्रान क्षेत्र में सड़क किनारे करीब एक फुट लंबा संदिग्ध बेलनाकार पदार्थ देखा गया है। बुद्दल थाने की पुलिस टीम और समोटे सैन्य शिविर से सेना की टीम मौके पर पहुंची है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें – सेंट्रल रेलवे से रविवार को जाएं तो यह अवश्य पढ़ लें
संदिग्ध पदार्थ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
अधिकारी ने बताया कि पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सेना की टीमों की मदद से संदिग्ध पदार्थ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जहां इसकी जांच की जा रही है और इसे नियंत्रित तंत्र के माध्यम से नष्ट कर दिया जाएगा। राजौरी एसएसपी मोहम्मद असलम ने बताया कि संदिग्ध वस्तु का स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं है। जांच चल रही है।