सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और आतंकवादियों के खिलाफ उठाए गए कड़े कदम की वजह से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के साथ ही घुसपैठ में भी भारी कमी आई है। भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने इस विषय में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि 2020 में आतंकवाद से संबंधित हर तरह के मामलों में भारी कमी आई है। कश्मीर घाटी में वर्तमान में मात्र 217 आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना पुलिस और सेना के पास है। यह आंकड़ा पिछले एक दशक में सबसे कम है।
नये आतंकवादियों की भर्ती अब आसान नहीं
लेफ्टिनेंट जनरल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में 29 सालों में करीब 46,000 लोगों की जान गई है। इनमें 24,000 आतंवादी शामिल हैं। 2018 की तुलना में 2020 में आतंकवादियों की भर्ती पर काफी हद तक कंट्रोल किया गया है।
Terrorists' recruitment in 2020 was fairly in control, especially when compared to 2018. The present strength of terrorists in the Valley is 217 which is lowest in the last decade: Lieutenant General BS Raju, GOC, Chinar Corps pic.twitter.com/1Iu3owobaO
— ANI (@ANI) January 17, 2021
सोशल मीडिया का आतंकी इस्तेमाल
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं। जब सुरक्षाबल उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो वे अफवाहें फैलाकर सेना की इमेज खराब करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया की भी सहायता लेते हैं। साथ ही वे सोशल मीडिया की मदद से आतंकवादियों की भी भर्ती करते हैं।
ये भी पढ़ेंः कृषि कानूनों पर ‘शाह’ ने क्या कहा?… जानें
ये है बड़ी चुनौती
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन और सुरंग के जरिए आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाते हैं। यह एक बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए भारतीय सेना आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि हर 20-25 तलाशी अभियान में से एक में आतंकवादियों से मुठभेड़ होती है। सुरक्षाबलों का प्रयास होता है कि इसमें नागरिकों को जान- माल का नुकसान न हो।
अनुच्छेद 370 हटाना साबित हुआ गेम चेंजर
बता दें कि भारत के अभिन्न अंग और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तेजी से जनजवीन सामान्य हो रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने यह दावा करते हुए कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश में हालात में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना यहां की स्थिति में सुधार के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। अब सेना और सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है।
Join Our WhatsApp CommunityLt Gen YK Joshi, #ArmyCdrNC on the situation in #JammuAndKashmir.
Awaam resolved to shun separatism & embrace Democracy, abrogation of #Article370 & improvement in #Governance thereof, a major game changer! Faith of people restored in the institutions of Government! pic.twitter.com/KnMMOrwLUs— PRO Udhampur (@proudhampur) January 17, 2021