जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सतर्क सुरक्षाबलों ने 29 जनवरी को तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सुरक्षाबलों को त्राल क्षेत्र के मंडूरा में आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने उस इलाके को घेर लिया और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में सुरक्षाककर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने दी जानकारी
कश्मीर के आईजी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से संबंधित थे। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से अंजाम दिया।
ये खबर भी बढ़ेंः दिल्ली के इजरायली दूतावास के बाहर धमाका
Yesterday Awantipora police got info of presence of militants in Mandoora village. Police, Army & CRPF cordoned area. After militants refused appeals of surrender & lobbed grenades, encounter started. 3 terrorists were killed. They were affiliated to Hizbul Mujahideen: IG Kashmir pic.twitter.com/PxWYT1580T
— ANI (@ANI) January 29, 2021
मारे गए आतंकवादियों के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि बताया गया है कि ये तीनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से संबंधित थे। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश तेज कर दी है। हालांकि चीन और भारत के बीच तनाव के बाद से भारतीय सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस वजह से आतंकियों की घुसपैठ या किसी भी तरह की देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश नाकाम साबित हो रही है। एक अनुमान के तहत हर माह जम्मू-कश्मीर में 12 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।
9 दिसंबर को मारे गए थे तीन आतंकी
पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 9 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए थे। आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के टिकन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में पहले दो और बाद में एक आतंकवादी मारे गए। इस गोलीबारी मे एक अन्य नागरिक भी घायल हो गया।
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलो ने आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान चलाया है। मारे गए आतंकियों में ज्यादातर हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्दियो के मौसम में भी आतंकवादियों के खात्में के लिए ऑपरेशन ऑलआउट जारी रहेगा। अब तक पुलवामा और शोपियां में इस वर्ष सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल रही हैं। इस संयुक्त अभियान में वर्ष 2020 में जून महीने में सबसे अधिक 49 से अधिक आतंकी ढेर किए गए हैं।
आईएसआई ने रची घुसपैठ की साजिश
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई हिंदुस्थान के खिलाफ प्रोपेगंडा फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने एलओसी के स्टेटस पर चर्चा की है। इस चर्चा में भारत के खिलाफ आतंकी साजिश और घुसपैठ की साजिश रची गई है। लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह चौकन्ना है और जनवरी माह से अब तक सुरक्षाबलों ने 215 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।