जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गश्ती के दौरान तीन जवान गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में तीनों जवान हुतात्मा हो गए। यह हादसा माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुआ है। हुतात्मा होने वाले जवानों में एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल है। सेना ने बताया कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। जेसीओ और दो अन्य रैंक के जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों खाई में गिर गए। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वह बर्फीला इलाका बताया जा रहा है।
J-K: 3 army personnel killed in Kupwara after their vehicle skids off snowy track, falls into gorge
Read @ANI Story | https://t.co/RqTDEk8dgp#JammuAndKashmir #Kupwara #IndianArmy pic.twitter.com/urfSNxoP08
— ANI Digital (@ani_digital) January 11, 2023
ये भी पढ़ें- उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को शीतलहर से मिली राहत, जानें मौसम का हाल
श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने बयान जारी कर बताया कि एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर (अन्य रैंक) का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने से गहरी खाई में फिसल गए। इस हादसे में तीनों जवान हुतात्मा हो गए। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
पहले भी हो चुका ऐसा हादसा
बीते नवंबर महीने में भी कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान हुतात्मा हो गए थे। यह हादसा अल्मोड़ा चौकी के पास हुआ था। यहां हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 आरआर के तीन जवान हुतात्मा हो गए थे।