सुरक्षाबलों ने शोपियां से 5 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सुरक्षाबलों को हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान शाहिद अहमद गनी पुत्र गुलजार अहमद गनी निवासी डूमवानी कीगाम व किफायत अयूब अली पुत्र मोहम्मद अयूब अली निवासी पिंजुरा शोपियां के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को सुरक्षाबलों को शोपियां में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस, सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन के जवानों के साथ मिलकर इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ेंः इसके पहले कि अनहोनी घटती, लश्कर ए तैयबा का आतंकी हो गया गिरफ्तार
भागने का नहीं दिया मौका
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल जब संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो दो संदिग्धों ने मौके से भागने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने तुरन्त हरकत में आते हुए दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि यह दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी सगंठन से सम्बधित हैं। सुरक्षाबलों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 चीनी पिस्तौल, 01 पिस्टल मैगजीन, 02 चीनी हथगोले, 08 पिस्तौल राउंड, आपत्तिजनक सामग्री सहित 2.9 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई। सुरक्षाबलों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।