जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में 17 जनवरी को न्यायालय परिसर के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यायालय परिसर के पास विश्वसनीय सूचना पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने नाका लगाया। नाके के दौरान सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। यह देखकर वाहन के भीतर से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे आतंकी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। उनकी पहचान पुलवामा जिले के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई। एडीजीपी ने कहा कि दोनों आतंकी पिछले हफ्ते पास के मागम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान फरार हो गए थे। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है।