Jammu: उड़ी सेक्टर में देर रात दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

बचे हुए आतंकी साथियों का शव लेकर वापस चले गए। मौके से एके राइफलें, 6 पिस्तौल, 4 चीन निर्मित ग्रेनेड, कंबल और दो खून से सने बैग, पाकिस्तानी व भारतीय नोट, दवाएं एवं खाने का सामान मिला।

175

सुरक्षा बलों ने जम्मू (Jammu) के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर (Uri sector) में 23 अक्टूबर की सुबह दोबारा तलाशी अभियान (search operation) शुरू कर दिया है। बीती देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) को सुरक्षा बलों ने मार (killed) गिराया था। इस दौरान दो आतंकियों के घायल होने का शक है। मौके से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं। घायल आतंकियों की तलाश में शुरू किया गया अभियान रात होने पर रोक दिया गया था, जिसे आज सुबह दोबारा शुरू किया गया।

दोनों तरफ से होती रही गोलीबारी
सेना के प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षाबलों (security forces) को नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकी घुसपैठ की सूचना मिली थी। जिसके चलते सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। बारिश और खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकियों के एक दल ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ करने का प्रयास किया। अंधेरा होने तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। इस दौरान दो आतंकी मारे गए।

एके राइफलें, 6 पिस्तौल, 4 चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि बचे हुए आतंकी साथियों का शव लेकर वापस चले गए। मौके से एके राइफलें, 6 पिस्तौल, 4 चीन निर्मित ग्रेनेड, कंबल और दो खून से सने बैग, पाकिस्तानी व भारतीय नोट, दवाएं एवं खाने का सामान मिला। इससे पहले 30 सितंबर को कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें – Agniveer गावटे की सम्मान निधि पर भ्रम को सेना ने किया दूर, जानें कितनी मिलेगी सम्मान राशि

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.