केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखा निर्णय लिया है। वे चार दिसंबर को राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर एक रात बिताएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे चार और पांच दिसंबर को राजस्थान के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बीएसएफ के जवानों के साथ समय बिताएंगे।
शाह चार दिसंबर को जैसलमेर जाएंगे और इस क्षेत्र में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री की यह यात्रा बीएसएफ के 75वें स्थापना दिवस पर होगी। इस दौरान वे वहां आयोजित समीरोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे वहां सुरक्षा की समीक्षा भी करेंगे।
सुरक्षा की समीक्षा करेंगे शाह
गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अमित शाह जैसलमेर में देश की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और बीएसएफ द्वारा रात में की जा रहे पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इस बीच वे उनके साथ एक रात भी बिताएंगे। यह पहला अवसर है, जब गृह मंत्री सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के साथ रात बिताएंगे।
ये भी पढ़ेंः फडणवीस ने कहा, “मोदी राज में अपनाई जा रही है वीर सावरकर की नीति!”
देश की सरहदों की रक्षा में महत्पूर्ण भूमिका
पहले बीएसएफ अपना स्थापना दिवस दिल्ली में मनाती थी। 1 दिसंबर 1965 को स्थापित बीएसएफ के जवान भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश की सीमाओं पर विशेष रुप से तैनात रहते हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर समेत देश के विभिन्न भागों में भी नक्सल विरोधी अभियान में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।