अमेरिकी सेंट्रल कमांड बलों (US Central Command Forces) ने शुक्रवार को तीन हूती एंटी-शिप मिसाइलों (Houthi anti-ship missiles ) के खिलाफ हमले (attacked) किए। इन तीनों मिसाइलों का लक्ष्य लाल सागर (Red Sea) था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड बलों ने तीनों को नष्ट (destroy) कर दिया।
व्यापारिक जहाजों के लिए हूती बना खतरा
द यूनियन हेराल्ड ने एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। द यूनियन हेराल्ड के अनुसार, यूएस सेंट्रल कमांड ने 19 जनवरी को लगभग 6:45 बजे (सना (यमन) के समयानुसार) यह हमले किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि हूती ने लाल सागर में व्यापारिक जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा पैदा कर दिया है।
लाल सागर में बढ़ा तनाव
रिपोर्ट के अनुसार, लाल सागर में तनाव बढ़ गया है। इस वजह से कई हफ्तों से एशिया और यूरोप के बीच व्यापार धीमा हो गया है। यमन के सबसे अधिक आबादी वाले हिस्से को नियंत्रित करने वाले हूती का कहना है कि उनके हमले गाजा में इजराइल के हमले के तहत फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में हैं। इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन कह चुके हैं कि हूती कि खिलाफ हवाई हमले जारी रहेंगे।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – Pollution issue: इस महानगर में कहीं भी जलाए कोयले या लकड़ी के चूल्हे, तो हो जाएगी जेल
Join Our WhatsApp Community