आसमानी आफत में अल कायदा का एक और आका ढेर

159

विश्व के दुर्दांत आतंकी संगठन अल कायदा का एक और आका अमेरिकी हमले में ढेर कर दिया गया है। यह जानकारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड के माध्यम से उपलब्ध कराई गई जानकारी में सामने आई है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता जॉन रिग्सबी ने लिखित उत्तर में सूचित किया कि, अल कायदा के वरिष्ठ आतंकी के मारे जाने से अमेरिकी नागरिक, सहयोगी देशों और सामान्य लोगों को धमकी देनेवाले आतंकी संगठन की क्षमता कमजोर होगी।

यह हमला सीरिया के विद्रोही नियंत्रित पश्चिमी क्षेत्र में किया गया था। जहां विद्रोही गुटों का नियंत्रण रहा है। इस क्षेत्र में एमक्यू-9 एयरक्राफ्ट से हमला किया गया था। जिसमें अब्दुल हमीद अल मतर को ढेर कर दिया गया। इस हमले में कुल कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

धीरे-धीरे हो रहा आतंकी सफाया
अमेरिकी सेना ने सितंबर में भी अल कायदा के वरिष्ठ आतंकी नेता सलीम अबू अहमद को मार गिराया था। यह हमला भी ड्रोन के माध्यम से किया गया था। इस हमले के पहले आतंकी गुटों ने अमेरिका नियंत्रित चौकी पर हमला किया था। जिसके उत्तर में अमेरिकी सेना अपनी कार्रवाइयों को तेज कर दिया है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.