पश्चिम रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए विशेष कराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रविवार से बुकिंग शुरू होगी।
05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (22 फेरे) :
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल 2022 से 25 जून, 2022 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2022 से 24 जून 2022 तक चलेगी।
यहां रुकेगी
ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा जं., रतलाम जं., कोटा जं., गंगापुर सिटी, भरतपुर जं., अछनेरा जं., मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा जंक्शन, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।
ये भी पढ़ें – निशाने पर योगी आदित्यनाथ, आतंकी हमले के बाद हैकर ने साधा निशाना
ट्रेन संख्या 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (20 फेरे) :
ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 04.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे कानपुर अनवरगज पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल 2022 से 16 जून, 2022 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक चलेगी।
यहां ठहरेगी
ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम जं., शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जं., अछनेरा जं., मथुरा जं., कासगंज और फर्रुखाबाद जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (20 फेरे) :
ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2022 से 17 जून 2022 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2022 से 18 जून, 2022 तक चलेगी।
यहां ठहरेगी
ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच जं., वडोदरा जं., दाहोद, रतलाम जं., उज्जैन जं., मक्सी जं., शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर एवं स्लीपर क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 05054/09191/09117 की बुकिंग 10 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community