उत्तर प्रदेश के नाम सोमवार को एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 20,98,926 घरौनियों का डिजिटली वितरण किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में अबतक 55,14,921 घरौनियों के वितरण का कार्य पूरा हो चुका है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इन घरौनियों का वितरण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश के 37,833 ग्रामों के लिए वितरित की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 'ग्रामोदय से राष्ट्रोदय' की संकल्पना को साकार करती प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 37,833 गांवों की कुल 55,14,921 घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2023
ये भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख फाइनल
ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करने वाला कदम
मुख्यमंत्री योगी ने इसे ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करने वाला कदम बताया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश की 20,98,926 नई घरौनियों सहित देश भर की लगभग 34 लाख नई घरौनियों का डिजिटल वितरण हुआ। इसके लिए प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत यूपी के राजस्व विभाग की ओर से अबतक 37,833 गांवों की कुल 55,14,921 घरौनियां वितरित की जा चुकी हैं।