अयोध्या के 11 विकास खण्डों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार की ओर से कुल सात लाख 27 हजार रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जो खर्च आएगा उसे ग्राम पंचायतें अपनी निधि से खर्च करेगी।
चयनित प्रत्येक विकासखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल, बाल मैत्रिक शौचालय, आंतरिक एवं बाह्य विद्युतीकरण, बाउंड्रीवॉल आदि का कार्य कराया जाएगा। जो आंगनबाड़ी केंद्र वर्ष 2016-17 के बने हैं, उनको बिजली के कार्य का बजट नहीं दिया जाएगा।
अयोध्या जनपद की 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल मैत्रिक अभिगम्यता के अनुरूप एवं राष्ट्रीय मानदंडों तथा मानकों के अनुसार 18 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत आदि की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए जनपद में प्रत्येक परियोजना में से एक आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प करते हुए लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा।
लर्निंग लैब के लिए सात बिंदुओं के मानक निर्धारित
आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय से परिसर की विभागीय भवन में संचालित हो। संबद्ध प्राथमिक विद्यालय 4/5 स्टार श्रेणी में हो। आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्व में आदर्श केंद्र के रूप में चयनित ना किया गया हो। आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री वह सहायिका दोनों तैनात हो। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ईसीसीई, पोषण ट्रैक्टर एवं अन्य विभाग के कार्यों में दक्ष हो संबंधित ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध निधियां में पर्याप्त बजट हो यथासंभव आंगनबाड़ी केंद्र आबादी एवं परियोजना कार्यालय के निकट हो।
11 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल
योगी सरकार की ओर से लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने के लिए अमानीगंज विकासखंड के तिंदौली प्रथम, बीकापुर विकासखंड के शेरपुर पारा हरिंग्टनगंज विकासखंड के जलालपुर भग्गू प्रथम, मसौधा विकासखंड के कुरावां, मवई विकासखंड के पूरेकाजी प्रथम, मया बाजार के समदा, मिल्कीपुर के अलीपुर खजूरी प्रथम, पूरा बाजार के सरेठी प्रथम, रुदौली के जरायल कला, तारुन विकासखंड के इमलिया द्वितीय व विकासखंड सोहावल के मगलसी तकिया आंगनबाड़ी केंद्र को चयनित किया गया है।
Air Show: भोपाल के आसमान में गरजे लड़ाकू विमान, वायुसेना ने दिखाये हैरतअंगेज करतब
क्या होता है लर्निंग लैब
जिला कार्यक्रम अधिकारी अयोध्या अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया की चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों का समग्र विकास किया जाएगा। जिसमें पठन-पाठन की भी व्यवस्था की जाएगी। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षा प्रारंभ करने से पूर्व की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था रहेगी।