Ayodhya: विश्व का सबसे बड़ा चवालीस दिवसीय निधि समर्पण अभियान(44 day fund dedication campaign) चलाने का रिकॉर्ड विश्व हिन्दू परिषद के नाम(Record in the name of Vishwa Hindu Parishad) है। इसमें 537019 गांवों तक कार्यकर्ताओं की टोलियां गईं(Groups of workers went) और बारह करोड़, तिहत्तर लाख चार हजार एक सौ पैंतीस परिवारों से संपर्क किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट(Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) की ओर से चलाये गये इस अभियान से जुड़े एक पदाधिकारी के अनुसार मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा पंद्रह जनवरी से सत्ताईस फरवरी 2021 तक यह अभियान चला।
सभी वर्गों से किया गया संपर्क
विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर के अनुसार अभियान में यह ध्यान रखा गया कि हिन्दू समाज का कोई भी वर्ग अछूता न रहे। हर जाति, प्रत्येक समुदाय का मंदिर निर्माण में सहयोग सुनिश्चित किया गया है। निधि समर्पण अभियान में बाईस लाख से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
समस्त हिन्दू समाज की भागीदारी
उन्होंने कहा कि श्री राम जी का मंदिर किसी संगठन या किसी व्यक्ति विशेष के सहयोग से न बनकर समस्त हिन्दू समाज की भागीदारी(Participation of entire Hindu society) से बन रहा है। लगभग पौने तेरह करोड़ परिवारों का इस महान कार्य में सहयोग मिला है। मंदिर का भूतल तैयार है। बाईस जनवरी को राम लला गर्भ गृह में बिराजेगें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आगंतुकों को ठहराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।