ग्वालियर में भीषण हादसा, 13 ऑटो सवार की मौत

एमपी के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ऑटो-बस की इस टक्कर में 13 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

161

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। इस दुर्घटना में ऑटो और बस की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे। इसमें ड्राइवर को मिलाकर कुल 13 लोग सवार थे। दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर के साथ ही 13 लोगों की मौत हो गई।

इस कारण हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना 23 मार्च की सुबह हुई। एक ऑटो रिक्शा ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की ओर जा रहा था, जबकि बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी। तभीआनंदपुर अस्पताल के सामने ऑटो और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इसमें बैठे सभी 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण ऑटो ने नियंत्रण खो दिया। इसलिए यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ेंः …ठाकरे सरकार पर पड़ गया नया ‘लेटर बम’!

मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। वे आंगनवाडी केंद्र से जुड़ी हुई थीं।। वे सभी अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर जा रही थीं। इस हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.