एक तरफ जहां महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्य वैक्सीन की कमी का रोना रो रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लग गया है। राज्य सरकार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कम से कम एक टीका सभी व्यस्कों को लग चुका है। इसके साथ ही ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 30 नवंबर तक सभी लोगों को टीके की दूसरी डोज देने का है। फिलहाल यहां 13 लाख लोगों को दोनो टीके लग चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः राणे की जन आशीर्वाद यात्रा में सिरफिरे लोग शामिल! शिवसेना की टीका टिप्पणी
पीएम के लिए खास कार्यक्रम
डॉ. सैजल ने इस बारे में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ कर चुके हैं। टीकाकरण के मामले में हमारे प्रदेश ने शुरू से अच्छा काम किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें पीएम लाभार्थियों के साथ ही राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों से भी बात करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर कोई इस अभियान में छूट गया होगा और वह जानकारी देगा तो जांच की जाएगी और उसका टीकाकरण किया जाएगा।