मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें निरस्त, ये है वजह

21 मई को मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें निरस्त हैं और 7 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।

198

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 21 मई को कटघर व दलपतपुर के बीच नदी पर 11 खंभों पर बने इस इस 122 मीटर लंबे 100 वर्ष से अधिक पुराने पुल को तोड़कर 6 पिलर वाला नया पुल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए सुबह छह बजे से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। यह शाम 7 बजे तक लागू रहेगा। इस कार्य के चलते 21 मई को मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें निरस्त हैं और 07 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।

100 वर्ष पुराना है पुल
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल मंडल में मुरादाबाद जनपद में कटघर रेलवे स्टेशन व दलपतपुर रेलवे स्टेशन के बीच नदी पर बना 100 साल पुराना पुल रेलवे ने वर्ष 2019 में कमजोर घोषित कर दिया था। इसके बाद मुरादाबाद से बरेली के बीच डाउनलाइन पर चलने वाली ट्रेनें इस कमजोर पुल से धीमी गति से गुजारी जाती रही हैं। 21 मई को रेलवे प्रशासन 11 खंभों पर बने इस इस 122 मीटर लंबे पुल को तोड़कर 06 खंभों वाला नया पुल बना रहा है। इस पुल के निर्माण के लिए 7 क्रेन व 50 जेसीबी मशीन लगी हुई हैं और 300 श्रमिक भी लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा सफल, दौरे के दूसरे चरण में ये है कार्यक्रम

18 जोड़ी ट्रेनें निरस्त
उन्होंने बताया कि नया पुल बनवाने के चलते 21 मई को 18 जोड़ी ट्रेन को निरस्त हैं। इनमें नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर बनमनखी एक्सप्रेस लखनऊ- आनंद विहार डबल डेकर, जलंधर दरभंगा एक्सप्रेस, दिल्ली-काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मुरादाबाद रामनगर एक्सप्रेस, काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर -गोरखपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी- काठगोदाम, काठगोदाम- कानपुर एक्सप्रेस, अलीगढ़-बरेली पैसेंजर, मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर, दिल्ली बरेली पैसेंजर सहित 18 ट्रेनों को आज निरस्त हैं।

इन ट्रेनों का रुट बदला
सुधीर सिंह ने आगे बताया कि जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, जम्मू तवी-हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को मुरादाबाद- चंदौसी-बरेली केट होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-एनजेपी एक्सप्रेस, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस बीच रास्ते में रोकी जाएंगी। वहीं काठगोदाम- मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को काठगोदाम-रामपुर के बीच चलाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.