मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक ठंड का प्रकोप जारी है। कोहरे के चलते चारो तरफ धुंध छाई हुई है। सुबह के समय तो लोगों को पास में खड़ा व्यक्ति भी कोहरे के चलते नहीं दिखाई देता है। देश में बिगड़े इस मौसम का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। कड़ाके की ठंड़ और घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर पड़ा है। रेलवे ने 279 ट्रेनों को पूरी तरह और 44 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, इन ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित
देरी से चल रहीं ‘ये’ ट्रेनें
इसके अलावा 24 ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड और चार ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रद्द की ट्रेनों में गरीब रथ और जनशताब्दी जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा दून एक्सप्रेस (13009) अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 58 मिनट, गंगासतलुज एक्सप्रेस (13307) 06 घंटे 37 मिनट, अमृतसर शताब्दी (12014) 01 घंटा 10 मिनट, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ((12952) 01 घंटा 06 मिनट और लखनऊ मेल (12229) 03 घंटे 13 मिनट की देरी से चल रही है।