कोहरे के चलते 320 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री परेशान

कोहरे के कारण 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, 14013 सुल्तानपुर दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

298

उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बेहद कम दृश्यता के कारण रेलवे ने लगभग 320 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही 23 ट्रेनों का रूट बदलाते हुए 39 के समय में परिवर्तन किया गया है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देरी से चल रहीं ‘ये’ ट्रेनें
कोहरे के कारण सोमवार को कई गाड़ियां घंटों देरी से चल रही है। इनमें 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 8 घंटे 47 मिनट, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 6 घंटे 32 मिनट, 14013 सुल्तानपुर दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे 41 मिनट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे 33 मिनट, 12155 भोपाल एक्सप्रेस 2 घंटे 56 मिनट, 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 5 घंटे 33 मिनट, 12014 अमृतसर शताब्दी 1 घंटा 03 मिनट, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे 24 मिनट, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 7 घंटे 28 मिनट, 12138 पंजाब मेल 3 घंटे 11 मिनट, 12302 कोलकाता राजधानी 11 घंटे 21 मिनट, 15013 रानीखेत एक्सप्रेस 1 घंटा 21 मिनट, 12414 जम्मू-अजमेर एक्सप्रेस 2 घंटे 32 मिनट, 14553 हिमाचल एक्सप्रेस 1 घंटा 52 मिनट की देरी से चल रही हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.