तिलक भोज पड़ा महंगा, इतने लोगों की बिगड़ी तबीयत

मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना नरवापर निवासी रंजीत कुमार के घर बरसठी थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी रामधनी तिलक लेकर आये थे।

122

जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना नरवापर में 18 मई रात को तिलक का भोजन करने के बाद 36 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी। बीमार लोगों को मीरगंज बाजार और सुरियावां स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के बाद अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कम से कम 12 लोगों का उपचार दूसरे दिन 19 मई को भी जारी है।

ये भी पढ़ें – सर्वोच्च न्यायालय ने धर्म संसद जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने से किया इनकार, की यह टिप्पणी

जलपान के बाद तिलक की रस्म पूरी की गई
क्षेत्र के जरौना नरवापर निवासी रंजीत कुमार के घर बरसठी थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी रामधनी तिलक लेकर आये थे। जलपान के बाद तिलक की रस्म पूरी की गई। इसके बाद भोजन कराया गया। भोजन के बाद लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत के बाद निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती किया गया।

इनकी बिगड़ी तबीयत
बीमार हुए लोगों में आंचल 8 वर्ष, प्रिया 11 वर्ष, काजल 11 वर्ष, सतीश 22 वर्ष, आलोक 6 वर्ष, आकाश 7 वर्ष, कुंदन 23 वर्ष, सत्यप्रकाश 20 वर्ष, प्रदीप 23 वर्ष समेत कई लोग स्वस्थ होकर देर रात घर आ गए। जबकि उपचार करा रहे लोगों में शिवा 9 वर्ष पुत्र मनोज कुमार, गोलू उर्फ अतुल 12 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, आयुष 8 वर्ष पुत्र संतोष कुमार, अंकुश 10 वर्ष पुत्र छोटेलाल, सीमा 8 वर्ष पुत्री छोटेलाल आदि का उपचार दूसरे दिन भी जारी है। सभी की हालत सामान्य है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.