लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार लोगों को पुलिस ने दबोचा

18 जुलाई की बीती देर शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई थी।

112

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में 19 जुलाई को पुलिस ने चार लोगों को दबोचा है। उनसे सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पूछताछ की जा रही है। जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में लखनऊ के तीन और सीतापुर का एक युवक शामिल है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है कि किस मकसद ने इन लोगों ने मॉल में नमाज पढ़ी है।

ये भी पढ़ें – एकनाथ शिंदे शिवसेना सांसदों से मिलने दिल्ली पहुंचे

उल्लेखनीय है कि, 18 जुलाई की बीती देर शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई थी। मॉल अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को लेकर काम कर रहा है, उसको राजनीति का अड्डा बनाना गलत है। अनावश्यक बयानबाजी जारी करना, सड़कों पर प्रदर्शन करना गलत है। प्रशासन को इस पर मामले में गंभीरता दिखाते हुए ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए। सड़कों पर पूजा या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए कोई जगह नहीं होना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.