बेउर जेल में कोरोना विस्फोट, चपेट में ‘इतने’ कैदी

प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जेल प्रशासन के कर्मचारी, अधिकारी और अन्य कैदियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

126

राजधानी पटना के बेउर जेल में सजा काट रहे 40 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना के इस ब्लास्ट के बाद वार्ड को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यह जानकारी बेउर जेल के जेल सुप्रीटेंडेट ने दी है। जेल प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जेल प्रशासन के कर्मचारी, अधिकारी और अन्य कैदियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ होकर चलने वाली इस ट्रेन में 29 जून से मिलेंगे जनरल टिकट

बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोती हो रही है। राजधानी पटना में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। 26 जून के बाद 27 जून को पटना में 80 नए मरीजों की पहचान हुई और अब 28 जुन  को बेउर जेल के 40 कैदी पॉजिटिव हाे गये। कोरोना का आकडा बिहार मैं बढ़ रहा है।

बिहार में एक दिन में 6.43 लाख कोरोना टीकाकरण, गया में सबसे ज्यादा
बिहार में कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर सरकार गंभीर है। इस महाअभियान के तहत अब तक 06 लाख 43 हजार 924 कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार टीकाकरण महाअभियान के तहत राज्य में 11 हजार से अधिक टीकाकरण टीम बनाया गया है। राज्य में 5746 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। इसके माध्यम से गया में सर्वाधिक 32,338 और शेखपुरा में सबसे कम 4407 कोरोना के टीके की खुराक दी गयी।

पटना में 28,654, दरभंगा में 28,625, बांका में 24,451, भागलपुर में 23,599, नालंदा में 21,758, कैमूर में 20,323, मुजफ्फरपुर में 13,433, मधेपुरा में 16,686, सहरसा में 23,120, सुपौल में 19,566, पूर्णिया में 18,502, अररिया में 12,286, कटिहार में 13,611, किशनगंज में 13,745, औरंगाबाद में 17,833 कोरोना टीके की खुराक दी गयी।

अब तक 13 करोड़ 59 लाख से अधिक टीकाकरण
कोविन पोर्टल के अनुसार राज्य में अबतक 13 करोड़ 59 लाख 41 हजार 133 कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें कोरोना टीके की पहली खुराक 7,11,96,161, कोरोना टीके की दूसरी खुराक 6,16,05,474 और बूस्टर डोज 31,39,498 दी जा चुकी है।

पटना में 27 हजार टीकाकरण
पटना जिले में 27 हजार 859 लोगों को टीका लगाया गया है सोमवार को दिये गये इस टीके में सबसे अधिक बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या थी। सबसे कम 15 से 17 साल आयु वर्ग के 829 लोगों को टीका लगाया गया जबकि 12 से 14 साल आयु वर्ग के 2505 किशोरों को टीका दिया गया। पटना जिले में अब तक 84 लाख 14 हजार 886 डोज टीका लगाया जा चुका है इसमें 43 लाख 39 हजार 183 पहला डोज, 37 लाख 84 हजार 923 दूसरा डोज तथा 29 लाख 780 बूस्टर डोज दिया गया है।

टीकाकरण महाअभियान का आंकड़ा (उम्र के अनुसार)
12-14 : 47,69,535
15-17 : 97,25,513
18-44 : 7,71,71,423
45-60 : 2,42,64,566
60 से अधिक 1,84,53,489

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.