शिमला नगर निगम चुनाव: जानिये, कितने प्रतिशत हुआ मतदान

नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर तक सुस्त रही। शुरुआती चार घंटों यानी दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत ही मतदान हो सका।

454

नगर निगम शिमला के चुनाव में इस बार 59 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है। बारिश की वजह से दोपहर तक मतदान की रफ्तार सुस्त रही। हालांकि, मतदान खत्म होने पर शाम चार बजे तक 58.97 प्रतिशत मतदान पहुंच गया, जो नगर निगम के पिछले चुनाव से एक प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में 58 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि वर्ष 2012 में 65 प्रतिशत और 2007 में 56 प्रतिशत ही वोट पड़े थे।

दोपहर तक धीमा रहा मतदान
मंगलवार सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर तक सुस्त रही। शुरुआती चार घंटों यानी दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत ही मतदान हो सका। इसके बाद मतदान में जरूर कुछ तेजी नजर आई। इससे अगले दो घंटों में दोपहर दो बजे तक मतदान बढ़कर 43 प्रतिशत हो गया। इसके बाद शाम चार बजे तक यह आंकड़ा 59 प्रतिशत पहुंच गया।

भट्टाकुफर वार्ड में सबसे ज्यादा पड़े वोट
भट्टाकुफर वार्ड में सबसे ज्यादा 74.71 प्रतिशत और जाखू में सबसे कम 42.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। भराड़ी में 59 प्रतिशत, रुलदुभट्टा में 56.51 प्रतिशत, कैथू में 60.17 प्रतिशत, अनाडेल में 59.94 प्रतिशत, समरहिल में 69.13 प्रतिशत, टूटू में 63.48 प्रतिशत, मज्याथ में 61.34 प्रतिशत, बालूगंज में 64.13 प्रतिशत, कच्चिघाटी में 56.70 प्रतिशत, टूटीकंडी में 62.35 प्रतिशत, नाभा में 64.67 प्रतिशत, फागली में 60.65 प्रतिशत, कर्षणा नगर में 61.44 प्रतिशत, रामबाजार में 62 प्रतिशत, लोअर बाजार में 57.25 प्रतिशत, बेनमोर में 60.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव का पहला चरण, जानिये, कैसी है तैयारी

चार मई को वोटों की गिनती
चार मई की सुबह 10 बजे से उपायुक्त शिमला के कार्यालय में वोटों की गिनती शुरू होगी और करीब 12 बजे तक जनता का फैसला सामने आएगा। शहर के 34 वार्डों के 102 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिजनों के साथ नगर निगम शिमला चुनाव के लिए केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय छोटा शिमला में मतदान किया। बारिश के बीच नगर निगम चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं का जोश देखने लायक था।

ये भी देखें- हत्याओं के नाम ऐसे फंसाए गए हिंदू | डॉ. अमित थडानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.