कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इतनी ट्रेनें रद्द

घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा रेल सेवा प्रभावित हो रही है। कोहरे के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

165

पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र तक कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते जन-जीवन प्रभावित है। इसका असर यातायात्र पर भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा रेल सेवा प्रभावित हो रही है। कोहरे के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेनों के फिर निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

‘ये’ ट्रेनें की गईं निरस्त
दरअसल, बढ़ते कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों को एक मार्च तक के लिए निरस्त किया गया हैं। बरेली स्टेशन से दिल्ली तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 04303 13 जनवरी से एक मार्च तक निरस्त रहेगी, दिल्ली स्टेशन से बरेली तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 04304 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, बालामऊ स्टेशन से शाहजहांपुर स्टेशन तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 04305 12 जनवरी से एक मार्च तक रद्द रहेगी। शाहजहांपुर स्टेशन से बालामऊ तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 04306 13 जनवरी से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। शाहजहांपुर स्टेशन से सीतापुर सिटी तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 04337 12 जनवरी से 28 फरवरी तक, सीतापुर सिटी रेलव स्टेशन से शाहजहांपुर स्टेशन तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 04338 13 जनवरी से एक मार्च तक रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें- एनआईए ने बताया क्यों जमानत चाहता है पीएफआई का अबू?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.