निकाय चुनाव, जानिये रायबरेली में कितने प्रतिशत पड़े वोट

स्थानीय निकाय चुनाव में रायबरेली नगर पालिका, नौ नगर पंचायतों सहित कुल 63.06 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें अध्यक्ष पद के 72 और सभासद पद के 758 उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया है।

611

स्थानीय निकाय चुनाव में रायबरेली नगर पालिका, नौ नगर पंचायतों सहित कुल 63.06 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें अध्यक्ष पद के 72 और सभासद पद के 758 उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया है।

31,9617 का भविष्य मत पेटियों में बंद
गुरुवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंब-लंबी कतारें लग गई थी। शाम 6 बजे के बाद तक कई मतदान केंद्रों पर मतदान होता रहा है। नगर पालिका परिषद 44.52, लालगंज नगर पंचायत 63.98, डलमऊ नगर पंचायत 76.90, ऊंचाहार नगर पंचायत 63.15, सलोन नगर पंचायत 59.02,परसदेपुर नगर पंचायत 64.18, नसीराबाद नगर पंचायत 68.48, बछरांवा नगर पंचायत 74.34, महराजगंज नगर पंचायत 79.89, शिवगढ़ नगर पंचायत 72.47 प्रतिशत मत पड़े। एक नगर पालिका सहित सभी 9 नगर पंचायतों में कुल मतदाता 31,9617 हैं, जिसमे से 1,69,590 मत पड़े, जिले का मत प्रतिशत 53.06 रहा।

ये भी पढ़ें- यूपी में बदला मौसम का मिजाज, मई माह में बारिश ने तोड़ा इतने साल का रिकॉर्ड

नगर पालिका परिषद रायबरेली में अध्यक्ष पद के 11 और सभासद पद के 214 उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि शिवगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के पांच और सभासद पद के 60, सलोन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 11 और सभासद पद के 79, परशदेपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सात और सभासद पद के 59, डलमऊ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सात और सभासद पद के 51, बछरावां नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सात और सभासद पद के 53, ऊंचाहार नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 11 और सभासद पद के 52, महाराजगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के चार और सभासद पद के 52, लालगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 5 और सभासद पद के 59 तथा नसीराबाद नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के चार और सभासद पद के 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

ये भी देखें- संबित पात्रा का CM केजरीवाल पर हमला, कहा- महाराज के परिवर्तन की यह कहानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.